Unsung Heroes | History Corner | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Unsung Heroes Detail

Unsung Heroes Detail

रामाधीन साहू

Dhamtari, Chhattisgarh

March 15, 2023 to March 15, 2024

रामाधीन साहू का जन्म रायपुर जिले के धमतरी तहसील में 19 जुलाई, 1922 को हुआ था। उनके पिता का नाम श्री बहोरन साहू एवं माता का नाम श्रीमती पार्वती बाई था। रामाधीन ने धमतरी में ही माध्यमिक कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त की थी। पिता श्री बहोरन भी 1932 में आंदोलन करते हुए 6 माह की सजा प्राप्त कर चुके थे। रामाधीन जी को अपने स्कूल एवं परिवार से राष्ट्रभक्ति की शिक्षा प्राप्त हो गई थी। विशेष राष्ट्रीय दिवसों में स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा प्रभातफेरियों का आयोजन होता था। जिसमें रामाधीन भी शामिल होते थे।

 1939 से ही धमतरी के बड़े नेताओं की सभाओ में होने लगी थी झंडे तोरण लगाने के कार्य में रामाधीन जी भी उत्साहपूर्वक योगदान देते थे ।

      अगस्त 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के प्रारंभ होने के पश्चात् धमतरी के नेताओं एवं अन्य कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी प्रारंभ कर दी गई थी, रायपुर मुख्यालय से पुलिस बल धमतरी भेजा गया था, किंतु धमतरी के भूमिगत आंदोलन को रोकना कठिन हो रहा था।

राष्ट्रभक्तों युवकों ने गंगरेल स्थित पुलिस शिविर पर हमला कर शिविर के टेंट उखाड़ कर फेंक दिया था। इसके पश्चात् गिरफ्तारी तेज कर  दी गयी जरा भी शंका होने पर घर में घुसकर युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाता था, रामाधीन साहू को इसी तरह गिरफ्तार कर लिया गया। वे 6 माह 15 दिवस रायपुर जेल में रहे। उनका देहावसान 19 अगस्त, 1990 को हो गया।

Top