भारत के इस गांव में लागू है अनोखा नियम, शाम को सायरन बजते ही लोग बंद कर देते हैं मोबाईल और टीवी भारत में एक ऐसा अनोखा गाँव है जहां मोबाइल की बुरी लत से छुटकारा पाने के लिए शाम के 7 बजे सायरन बजते ही मोबाइल और टीवी बन्द कर देते हैं। हम बात कर रहे हैं वडगांव गांव की, जो महाराष्ट्र सांगली जिले में स्थित है। गांव के प्रधाने ने एक नियम बनाया कि शाम के सायरन बजते ही सभी ग्रामवासी अपना-अपना मोबाइल और टीवी बन्द कर देंगे।
https://thelogically.in/vadgaon-village-of-maharastra-people-turned-off-their-mobile-and-tv-every-evening/