Stories of Change | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Government of India.

Stories of Change

रक्षक बने शिक्षक!

January 05, 2023

रक्षक बने शिक्षक! ड्यूटी के बाद स्कूल जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं UP के ये पुलिसवाले यूपी पुलिस की मुख्य जिम्मेदारी आम जनता की सेवा और सुरक्षा होती है. लेकिन यूपी के बिजनौर में पुलिस खासी चर्चा में है। आमतौर पर पुलिस का काम सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कड़ाई से कानून का पालन कराने का माना जाता है। वहीं, बिजनौर में तैनात कुछ सिपाही गरीब बच्चों को फ्री पढ़ाने का काम भी कर रहे है। कॉन्स्टेबल के तौर पर तैनात विकास कुमार जो पिछले कई सालों से UP Police की ड्यूटी को अंजाम देने के बाद गरीब स्कूली बच्चों को गांव में पाठशाला चलाकर मुफ्त में शिक्षा दे रहे हैं।

https://www.tv9hindi.com/career/up-police-constable-vikas-kumar-bijnor-and-others-teach-students-for-free-au120-1452697.html

Top