11000 KM की साइकिल यात्रा पर निकले कर्नाटक के हर्षेंद्र, पर्यावरण संरक्षण का दे रहे संदेश आज के समय में पर्यावरण संरक्षण सबसे बड़ा मुद्दा है। हर व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। कर्नाटक के उडुपी शहर के रहने वाले हर्षेंद्र भी ऐसा ही प्रयास कर रहे हैं। 23 वर्षीय हर्षेंद्र केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम (त्रिवेंद्रम) से सिंगापुर तक की साइकिल यात्रा पर निकले हैं। लगभग 11 हजार किलोमीटर की यात्रा में से वो अभी तक तीन हजार किलोमीटर का सफर पूरा कर चुके हैं। अपनी यात्रा के दौरान वो उत्तर प्रदेश के झांसी किले पर पहुंचे।
https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/jhansi-to-give-message-for-environment-conservation-karnataka-resident-harshendra-is-on-11000-kilometer-cycle-tour-nodmk8-4713679.html