Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में उच्च स्तर की शिक्षा के उद्देश्य से ई-रूर्बन स्कूल पोर्टल लॉन्च कार्यक्रम आयोजित

Rajasthan

May 19, 2022

आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चे भी अब उच्च स्तर की शिक्षा के उद्देश्य से जयपुर में गुरुवार को ई-रूर्बन स्कूल पोर्टल लॉन्च हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. श्याम सुंदर पालीवाल रहे। संयोजक श्वेता पारख और स्वतंत्र राय ने बताया कि एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से शहर के विद्यार्थियों व युवाओं को ग्रामीण विकास के प्रोजेक्ट्स पर स्कूली शिक्षा दी जाएगी। पोर्टल राजसमंद जिला स्थित आदर्श गांव पिपलांत्री से प्रेरित होकर बनाया गया है। पिपलांत्री का हर बच्चा शिक्षित है अौर सभी के पास रोजगार है। पोर्टल के तीन उद्देश्य है- पहला गांव को शहर से जोड़ा जाएगा। दूसरा ईको टूरिज्म के तहत ग्रामीण परिवेश व संसाधनों को विकसित किया जाएगा। तीसरा, शहर स्कूलों में ग्रामीण विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। और युवा पीढ़ी को गांवों के प्रॉब्लम से जोड़ने का प्रयास होगा।

Top