आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चे भी अब उच्च स्तर की शिक्षा के उद्देश्य से जयपुर में गुरुवार को ई-रूर्बन स्कूल पोर्टल लॉन्च हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. श्याम सुंदर पालीवाल रहे। संयोजक श्वेता पारख और स्वतंत्र राय ने बताया कि एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से शहर के विद्यार्थियों व युवाओं को ग्रामीण विकास के प्रोजेक्ट्स पर स्कूली शिक्षा दी जाएगी। पोर्टल राजसमंद जिला स्थित आदर्श गांव पिपलांत्री से प्रेरित होकर बनाया गया है। पिपलांत्री का हर बच्चा शिक्षित है अौर सभी के पास रोजगार है। पोर्टल के तीन उद्देश्य है- पहला गांव को शहर से जोड़ा जाएगा। दूसरा ईको टूरिज्म के तहत ग्रामीण परिवेश व संसाधनों को विकसित किया जाएगा। तीसरा, शहर स्कूलों में ग्रामीण विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। और युवा पीढ़ी को गांवों के प्रॉब्लम से जोड़ने का प्रयास होगा।