Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में नशा मुक्ति की थीम पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Haryana

September 18, 2023

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में रतिया,में अग्रवाल धर्मशाला के सभागार में गत शायं नशा मुक्ति की थीम पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में विधायक लक्ष्मण नापा ने शिरकत की। उन्होंने युवाओं से अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाने की अपील की ओर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए। नशे के कारण पूरे परिवार खत्म हो जाते हैं। नशा किसी को भी अर्श से फर्श पर ला सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा का संचार सही दिशा में हो और युवाओं की ऊर्जा देश के विकास में लगे तो भारत विश्व गुरु बनने में तेजी से आगे बढ़ सकता है। प्रदेश के लोगों को नशे के दलदल से निकालने के लिए ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ड्रग फ्री हरियाणा अभियान का आगाज किया गया है। हरियाणा सरकार ने समय रहते प्रदेश को हर प्रकार के नशे से मुक्त रखने की जो पहल शुरू की है वह सराहनीय है। नशा मुक्ति की इस मुहिम में सरकार का सहयोग करते हुए प्रदेश के हर एक व्यक्ति को एकजुट होकर अन्य लोगों को जागरूक  करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश हित में नशे की चैन को तोड़ना हम सबकी जिम्मेदारी है।एसडीएम जगदीश चन्द्र ने कहा कि हरियाणा में शुरू की गई साइकिल यात्रा नशे के खिलाफ एक बहुत बड़ी मुहिम है और इस यात्रा का संदेश निश्चित रूप से दूर-दूर तक जाएगा। इस अवसर पर डीएसपी जगदीश काजला, तहसीलदार विजय कुमार, बीडीपीओ संदीप भारद्वाज, अग्रवाल सभा के प्रधान प्रमोद बंसल, डा. गिरीश, एम ई सुमेर सिंह, कानूनगो पृथ्वीराज, अवनीश गर्ग, जेई गुलशन कुमार, राहुल मजोका सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Top