Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सफियाबाद में योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन

Haryana

September 17, 2023

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में सोनीपत, में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सफियाबाद स्थित व्यायामशाला में योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच सुखबीर कौशिक ने किया। इस दौरान योग सहायक सरिता बाल्यान ने योग साधकों को योगाभ्यास के साथ ध्यान साधना का प्रशिक्षण दिया।आयुष विभाग हरियाणा एवं हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर व्यायामशालाओं में योग व ध्यान शिविर आयोजित किये गये। इस कड़ी में व्यायामशाला सफियाबाद में बेहतरीन आयोजन किया गया, जिसमेंं मुख्य अतिथि सरपंच सुखबीर कौशिक ने योग साधकों को प्रोत्साहित किया। ग्रामीणों को भी योगाभ्यास के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि तन-मन को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से योग जरूरी है। स्वयं प्रधानमंत्री योग का संदेश दे रहे हैं ताकि योग को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।इस दौरान योग सहायक सरिता बाल्यान ने बताया कि जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सतपाल सिंह के निर्देशन में व्यायामशाला में नियमित रूप से योग कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में यहां विशेष आयोजन किया गया, जिसमें योग साधकों को योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया। योग साधकों को सूर्य नमस्कार के साथ अन्य आवश्यक योगासनों तथा योग क्रियाओं का प्रशिक्षण देते हुए उनसे होने वाले फायदों की जानकारी भी दी गई। साथ ही शिविरार्थियों को ध्यान साधना का प्रशिक्षण भी दिया गया।योग सहायक सरिता बाल्यान ने कहा कि मन को स्थिर व शांत रखने के लिए ध्यान साधना बेहद कारगर है। तनाव भरे वातावरण में योग और ध्यान का विशेष महत्व है। हमें नियमित रूप से योग और ध्यान करना चाहिए। उन्होंने विभिन्न प्रकार की विधियों के माध्यम से ध्यान साधना का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर सुषमा, रीना, चंचल, सोनिया, गौरव, दीक्षा, सुनीता, युवराज, दीपिका, गोविंद, पूर्व प्रधान चंद्राराम, मेंबर श्रीभगवान तुषीर, जगदीश, मोहन, राजकुमार, अनिल, ब्रह्मïप्रकाश, बिजेंद्र, मोहन कुमार, सतीश और राघविंदर आदि मौजूद थे।

Top