स्वतंत्रता दिवस के अवसर स्वच्छ भारत अभियान के तहत पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नागपुर के जेआरसी विंग के बच्चों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर जेआरसी विंग के काउंसलर हंसराज ने बच्चों को शपथ दिलाते हुए कहा कि वे स्कूल में सफाई अभियान के साथ-साथ अपने घरों व परिवेश में भी सफाई व्यवस्था बनाए रखते हुए पॉलिथीन मुक्त अभियान फतेहाबाद से जुड़ेंगे और अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी पॉलिथीन यूज न करने की सलाह देंगे।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य नन्द लाल व स्टाफ ने मिलकर स्कूल में पौधारोपण अभियान भी चलाया। जेआरसी कृष्ण कुकड ने बताया कि जेआरसी टीम ने विभिन्न स्कूलों में सफाई अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में ढाणी मूसा में कृष्ण कुक्कड़, पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद में अंजु रानी, अशोक नगर स्कूल में सुरेंद्र गुप्ता, रत्ता टिब्बा स्कूल में अनिल इंदल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुंडन में रमेश कंबोज द्वारा सफाई अभियान चलाकर स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटे हुए हैं।