आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में दमकोरा रोड स्थित ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा नर्सरी, यूकेजी, पहली, दूसरी व सातवीं के छात्रों ने अनेक प्रकार की गतिविधियां कर इस दिवस को बड़े ही उत्साह से मनाया। इस अवसर पर पूरा स्कूल आजादी के रंग से रंग गया। सभी तरफ राष्ट्रभक्ति का माहौल था।
स्कूल प्रधानाचार्य आदित्य श्रीवास्तव ने बच्चों को बताया कि 15 अगस्त, 1947 के दिन भारत आजाद हुआ। तभी से यह दिन पूरे भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। स्कूल प्रबंधक प्रदीप मडिया ने बच्चों को बताया कि हमें अपने राष्ट्रीय झंडे का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि यह आजादी हमें बहुत से क्रांतिकारियों के बलिदान के बाद मिली है। उन्होंने बच्चों की उनकी गतिविधियों के लिए सराहना भी की।
