हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के सदस्य सचिव से प्राप्त दिशा-निर्देशों की अनुपालना में पूरे प्रदेश में स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष डीआर चालिया के मार्गदर्शन में 12 अगस्त को जिले में स्पेशल लोक अदालत का आयोजन स्थानीय न्यायिक परिसर में उपभोक्ता न्यायालय में किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समप्रीत कौर ने दी। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में उपभोक्ताओं से संबंधित केसों की सुनवाई की जाएगी। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समप्रीत कौर ने लोगों से अपील की है कि वे 12 अगस्त को जिला उपभोक्ता न्यायालय, फतेहाबाद में उपभोक्ता व व्यापारीगण से संबंधित मामलों का समाधान करवाएं व लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।