इन्द्री- आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में उपमंडल प्रशासन व आयुष विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें उपमंडल स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों ने योग का अभ्यास किया। इस प्रथम दिवसीय योग शिविर में तहसीलदार आदित्य रंगा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर योगाभ्यास किया। यह योग प्रशिक्षण शिविर 11 जून 2023 तक जारी रहेगा। प्रशासन की तरफ से लगाए गए योग प्रशिक्षण शिविर में तहसीलदार आदित्य रंगा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि 21 जून 2023 को देश में जिला व उपमंडल स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसलिए उपमंडल स्तर पर प्रशासन की तरफ से सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, चिकित्सकों, पंचों और सरपंचों को योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों में योग के महत्व की जागरूकता लाना बहुत जरूरी है। योग क्रिया करने से मनुष्य मानसिक और शारीरिक रुप से तंदरूस्त रहता है। उन्होंने कहा कि हम योग को अपनाकर संतुलित जीवन का निर्वहन कर सकते हैं। नियमित योगाभ्यास से जीवन एवं मानसिक क्षमता में वृद्धि होती है। इसलिए पूरी दुनिया में 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। योग प्रशिक्षण शिविर में आयुष विभाग के डॉ. संजीव कुमार एवं पतंजलि योग समिति के योगाचार्यों ने करीब डेढ़ घंटा तक योग की क्रियाएं करवाई। इस मौके पर आयुष विभाग के डॉ. अनिल दत्त, डॉ. संदीप डॉ.राकेश कुमार,डॉ. सीमा रानी, पतंजलि योग समिति के योगाचार्य धर्मपाल आर्य, मास्टर बलराज, आयुष विभाग की संगीता, रेणूबाला, पीटीआई प्रवीन कुमार, अनिल कुमार, अशोक कुमार, डीपीई अनिल कुमार,धीरज कुमार, ग्राम सचिव मुकेश कुमार सहित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी अधिकारी मौजूद रहे।