पलवल- आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल के प्रांगण में यूथ रेडक्रॉस यूनिट के अंतर्गत यूनिट के स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय प्राथमिक सहायता एवं बुनियादी आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल के विशेषज्ञ दल के सदस्यों में जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह, प्राथमिक सहायता लेक्चरर अंकित सौरोत, समन्वयक नितिन अत्री मौजूद रहे। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनिता कौशिक, वाईआरसी कांउसलर सोनिया भारद्वाज तथा देविका शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह ने स्वयंसेवकों को आपदा के समय में प्रबंधन करना सिखाया। शिविर में दी गई जानकारी स्वयंसेवकों के लिए ज्ञानवर्धक रही। शिविर में लगभग 50 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से सभी स्वयंसेवकों को आपदा वीर बनाया गया।
