आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मछली पालन के लिए लगाया जाएगा प्रशिक्षण शिविर 29 मई से 25 मई। दादरी के किसान मॉडल स्कूल भवन में अनुसूचित वर्ग के किसानों को मछलीपालन का प्रशिक्षण देने के लिए 29 मई से दो जून तक कैंप लगाया जाएगा। जिसमें भाग लेने वाले किसानों को एक हजार रूपए का भत्ता भी मिलेगा।
मत्स्य पालन अधिकारी अनूप सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दादरी में मछली पालन को बढ़ावा देेने के लिए यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के इच्छुक महिला या पुरूष मत्स्य पालन विभाग में आकर अपना नाम लिखवा सकते हैं। कैंप सिर्फ अनुसूचित वर्ग के किसानों के लिए होगा। हरियाणा सरकार की ओर से मछली पालन को प्रोत्साहन देने के लिए अनुसूचित वर्ग को 40 से 60 प्रतिशत तक विशेष अनुदान दिया जाता है। यह प्रशिक्षण लेने के लिए किसान अपने साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक की पास बुक, जाति प्रमाण पत्र व परिवार पहचान पत्र लेकर आएं। पांच दिन के शिविर में किसानों को मछली पालन से संबधित हर प्रकार की जानकारियां दी जाएंगी।
