आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कृषकों के लिए एक उद्यमशील योजना- चंद्रभान श्योराण केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित स्कीम कृषि अवसंरचना कोष अर्थात एग्रीकल्चरल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड किसानों की उन्नति के लिए शुरू की गई है। इस स्कीम में बैंक से बड़ा लोन लेकर किसान संगठन कोई भी कृषि संबधित व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
दादरी के कृषि अधिकारी डा. चंद्रभान श्योराण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नाबार्ड के सहयोग से चलाई गई इस स्कीम में वाणिज्यिक बैंक और सहकारी बैंक दोनों से लोन मिल सकता है। इस कोष को स्थापित करने के लिए दिए गए ऋण पर ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट दी जाती है। साथ ही ऋण जारी करने वाली संस्था को दो करोड़ रुपए तक की बैंक गारंटी सरकार देती है। किसान संगठन, एफपीओ, कृषि उद्यमी, स्टार्ट अप शुरू करने वाली कंपनी, स्वयं सहायता समूह या कोई किसान फेडरेशन इस स्कीम का लाभ ले सकती हैं।
उन्होंने बताया कि कृषि अवसंरचना कोष की शुरुआत सुचारू रूप से वर्ष 2020 में हुई थी। इसका उद्देश्य फसल कटाई के बाद उपज का प्रबंधन, खेती के बुनियादी ढांचे में सुधार और सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों को बनवाना है। इस योजना के तहत फसल कटाई के बाद उपज के प्रबंधन से जुड़े कार्य, उपज की ईमार्केटिंग प्लेटफार्म, वेयरहाउस, पैकिंगहाउस, टेस्टिंग यूनिट्स, ग्रेडिंग यूनिट्स, कोल्ड चेन, जैविक इनपुट उत्पादन, स्मार्ट कृषि के लिए बुनियादी ढांचा और निर्यात समूहों से जुड़े कार्यों के लिए भी इस कोष से ऋण का प्रावधान भी है।
