हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव ने कहा है कि पानीपत को हरियाणा ही नहीं विश्व में सबसे स्वच्छ शहर के रूप में विकसित करेंगे, सभी ऐसा संकल्प लें। पी राघवेंद्र राव आज पानीपत में औद्योगिक एसोसिएशन के जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
स्वच्छ वातावरण का अर्थ है अच्छा स्वास्थ्य। पर्यावरण के संरक्षण के लिए हम सबको साथ मिलकर काम करना है। इसके लिए हम अलग अलग शहरों में जाकर बात कर रहे हैं और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। फैक्ट्री कचरा, ई कचरा आदि विषयों को समझकर पर्यावरण के अनुकूल कार्य करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि खतरनाक कचरा ऐसा कचरा है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। इसमें लेड, हानिकारक केमिकल से पैदा होने वाला कचरा शामिल है। इस कचरे का निस्तारण करना बेहद महत्वपूर्ण है। सही ढंग से प्रोसेस को कैसे अमन में लाएं, उपकरणों का कैसे सही तरीके से इस्तेमाल करें, यह समझना बेहद जरूरी है। नियमों का सही तरीके से पर्यावरण के संरक्षण के लिए सही नीयत से उपयोग करें। हरियाणा में दो लाख मीट्रिक टन से ज्यादा खतरनाक कचरा निकल रहा है। इसका सही प्रबंधन कैसे हो, जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो ताकि हमारा स्वास्थ्य सही रहे।
पी राघवेंद्र राव ने कहा कि कचरा पृथकीकर्ण का कार्य, निस्तारण का सही प्रबंधन वैज्ञानिक तरीके से करना बेहद जरूरी है। पी राघवेंद्र राव ने उद्योगपतियों से अपील की कि खुले में कचरा जलाने की घटनाएं पानीपत में न हों, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पर्यावरण प्रबंधन सोसाइटी अच्छा काम कर रही है। पर्यावरण के संरक्षण की लड़ाई के लिए हम आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि कचरा कम से कम उत्पन्न हो, इस दिशा में काम करने की जरूरत है। अपना शेड्यूल इसी सोच के अनुरूप बनाएं। सुरक्षा नियमों का अवश्य ध्यान रखें। उन्होंने सभी विभागों से पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि कचरा उठान, पृथकीकरण और निस्तारण के लिए योजना बनाकर सभी नियमों का पालन करते हुए करें। एसटीपी का सही प्रबंधन करने के भी उन्होंने निर्देश अधिकारियों को दिए। इससे पूर्व हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव आईएएस प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी का स्वागत किया। इस कार्यक्रम से पूर्व पी राघवेंद्र राव ने उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों से उद्योगपतियों की समस्याओं के बारे में भी विचार विमर्श किया। इस मौके पर पानीपत के उपायुक्त वीरेंद्र दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा के अलावा हरियाणा पर्यावरण प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भीम राणा, ललित गोयल, विनोद धमीजा, सरदार प्रीतम सिंह, राम प्रताप, नवीन बंसल, राजीव अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
