आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल के सचिव वाजिद अली के मार्गदर्शन में डी.ए. टोल रोड सेफ्टी कंपनी के सहयोग से गदपुरी टोल पर एक दिवसीय फर्स्ट ऐड-जीवन रक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में कंपनी के दुर्घटना प्रबंधन कर्मियों की टीम के 20 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला को सेंट जॉन एम्बुलेंस केंद्र पलवल के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक की देखरेख में सभी प्रतिभागियों को इमरजेंसी वाहन के घटनास्थल पर पहुंचने या अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाने तक घायल को आवश्यकता अनुसार फस्र्ट ऐरूड देने बारे विस्तार से समझाया गया। इस मौके पर फस्र्ट ऐड प्रवक्ता अंकित सौरोत, नमृता जांगिड़ ने मरीज के बाहरी रक्त के बहाव को रोकने, हड्डी टूट में प्रभावित शरीर के हिस्से की मूवमेंट को रोकने, घायल के सांस थमने एवं धमनियों के रूकने की सूरत में तुरंत सी.पी.आर. विधि के द्वारा पुनर्संचाल करने, घायल को घटनास्थल से ट्रांसपोर्ट करने के प्रयोगात्मक तरीके समझाए। रैडक्रॉस के स्वयं सेवक एवं प्रशिक्षण कोऑर्डिनेटर नितिन कुमार ने सभी उपस्थितियों को सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना हेतू शपथ भी दिलाई।
