बालोतरा में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, जोधपुर द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन, पंचायत समिति, नगर परिषद, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से जेशमल भीमराज गोलेछा राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंबर 2 मैदान में तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद बालोतरा की सभापति सुमित्रा देवी जैन ने बोलते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में हमारे महापुरुषों ने जो त्याग और बलिदान किया है. हमें याद करते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति बालोतरा के प्रधान भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि युवा पीढ़ी से कहां की स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और समर्पण को अपने जीवन में आत्मसात करें। इसी अवसर पर विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी बालोतरा नरेश कुमार सोनी ने आजादी और स्वच्छ भारत मिशन एवं एकल प्लास्टिक की रोकथाम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वक्ता अतिरिक्त विकास अधिकारी कान सिंह भाटी ने स्वतंत्रता के सेनानियों के इतिहास एवं देश की आजादी के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों के बारे जानकारी हासिल कर उन्हें आत्मसात करें।
