आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक जरूरतमंद की समय पर की गई सेवा से बढक़र कोई पुण्य नहीं होता। इससे जरूरतमंद व्यक्ति को आगे बढऩे का मौका मिलता है। विशेषकर विद्यार्थियों की शिक्षा के बीच आ रही अड़चनों को दूर कर उनकी सेवा करना देश सेवा के बराबर है, क्योंकि विद्यार्थी वर्ग ही देश का भविष्य है। इसी सोच के साथ पर्यटन विकास मंच के संस्थापक एवं इंटरनेशनल हुमन राइट्स के हरियाणा स्टेट बोर्ड एवं बेसहारा जनकल्याण समिति बापोड़ा समिति ने संयुक्त रूप से जरूरतमंद विद्यार्थियों की सेवा का अभियान चलाया तथा स्थानीय रोहतक रोड़ पर स्थित वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा द्वारा संचालित एकलव्य छात्रावास के जरूरतमंद बच्चों को स्कूल ड्रैस एवं लंच टिफिन भेंट किए। इस मौके पर पर्यटन विकास मंच के संस्थापक एवं इंटरनेशनल हुमन राइट्स के हरियाणा स्टेट बोर्ड अध्यक्ष राजेश गारनपुरा ने कहा कि विद्यार्थी देश के भविष्य की नींव है तथा स्कूली शिक्षा के माध्यम से नींव को मजबूत कर विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से तराशा जा सकता है। लेकिन कई बार आर्थिक अभाव के कारण युवा शिक्षा से वंचित हो जाते है। ऐसे में यह समाज का कर्तव्य बनता है कि प्रत्येक जरूरतमंद युवा की शिक्षा के बीच आने वाली अड़चनों को दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे अवसर ढूंढने चाहिए, जिससे हमारा जीवन दूसरों के काम जाए तथा जब भी मौका मिले जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर बेसहारा जनकल्याण समिति बापोड़ा की अध्यक्षा नीता ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते है, इनकी जरूरत को पूरा करने के लिए समाज को आगे आना चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ आज जरूरमंद विद्यार्थियों में स्कूल ड्रैस व लंच टिफिन वितरित किए गए है। इस मौके पर पूर्व पार्षद मुनिया तंवर, कार्यालय प्रमुख प्रकाश गोयल, छात्रावास प्रमुख सचित शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
