Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

सम्मान समारोहः आरोही स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरवरपुर में मैरिट हासिल करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Haryana

May 25, 2023

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरवरपुर में उन विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिन्होंने सत्र 2022-23 में मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। कक्षा बारहवीं में पूनम रानी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वीरमती ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा कविता ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा। कक्षा दसवीं में अंबिका ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, कल्पना ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व शालू ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी प्रदीप नरवाल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

खंड शिक्षा अधिकारी बलवान सिंह ने शानदार परीक्षा परिणाम के लिए समस्त स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है। इसलिए हमें कठिन परिश्रम करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय मुखिया राजकुमार ने आए हुए सभी एसएमसी सदस्यों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। समारोह में ग्राम पंचायत ने मैरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1100-1100 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला गणित विशेषक रमेश कुमार व जिला विज्ञान विशेष्क मुकेश कुमार ने भी विद्यार्थियों को गणित व विज्ञान विषय के महत्व पर प्रकाश डाला। 

Top