Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पालवास में नृत्य कार्यशाला का आयोजन

Haryana

May 23, 2023

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पालवास हरियाणा कला परिषद के सौजन्य से नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को नित्य कार्यशाला के बारे में सूचना दी गई। यह कार्यशाला हरियाणा कला परिषद के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पालवास में  लगाई गई है इसमें आज उन्होंने बताया कि इसका कार्यशाला में बच्चों को गायन, वादक नृत्य के गुर सिखाए जाएंगे एवं बच्चों को शिक्षित किया जाएगा जिससे कि बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का  सर्वांगीण विकास होगा।  स्कूल के प्राचार्य  राजकुमार शर्मा ने हरियाणा कला परिषद का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसी कार्यशाला समय-समय पर सभी स्कूलों में लगनी चाहिए ताकि बच्चों का और मनोबल बढ़ सके उनमें आत्मविश्वास की भावनाएं पैदा हो सके। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल प्राचार्य राजकुमार शर्मा  ने   किया। इस बात की जानकारी देते हुए साथ ही बताया कि हरियाणा कला परिषद की तरफ से बच्चों को 20 दिन तक विभिन्न कलाओं में पारंगत करेंगे । उन्होंने बताया कि  हरियाणा कला परिषद के तत्वावधान में स्कूली विद्यार्थियों को कला नाटक, मंच संचालन , थिएटर माइम ,मोनो एक्टिंग एवं विभिन्न प्रकार की विधाओं में पारंगत बनाने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं और स्कूलों ,कॉलेजों एवं अन्य संस्थाओं में समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। जिसका लाभ सीधे विद्यार्थियों को होता है इस प्रकार की कार्यशाला में विद्यार्थी न केवल उनके अंदर छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं अपितु मां -बाप अपने बच्चों को निशुल्क विभिन्न कलाओं में प्रशिक्षण दिलवाकर के भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए  राजकुमार शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार की एक अच्छी पहल है जिसमें पारंगत विधाओं के होनहार कलाकारों द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की कला में निपुणता के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा । शिखा पाल विभिन्न कलाओं में प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे।  इंचार्ज एवं समस्त स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए। 

Top