Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Haryana

March 24, 2023


निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। डॉक्टर मंजू बांगड़ जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में यह शिविर शक्ति नगर स्थित भगवान परशुराम भवन में लगाया गया था।  शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी व योग के विशेषज्ञों द्वारा मुफ़्त उपचार तथा मुक्त दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में निवर्तमान निगम पार्षद कपिल दुआ बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थे।
शिविर में डॉ मंजू बांगड़ ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के तहत आयुष विभाग द्वारा विभिन्न आयुष चिकित्सालयों पर जागरूकता शिविर आयोजित किए  जा रहे हैं। जिसमे आने वाले सभी लोगों को मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा , रागी , कुटकी , कोदो, काँगनी के पौष्टिक गुणों वे बारे में जागरूक किया जा रहा है। 
उन्होंने बताया कि मोटे अनाजों को अपने भोजन में अपनाकर उच्च रक्तचाप , मधुमेह , खून की कमी , प्रोटीन की कमी , कैल्शियम की कमी आदि से बचा जा सकता है। इनमें प्रोटीन व फ़ाइबर, कैल्शियम इत्यादि का अच्छा स्रोत रहता है और पचने में भी सरल है।
स्वास्थ्य शिविर में योग विशेषज्ञ डा भूदेव व  योग सहायक उपस्थित रहे उन्होंने मरीज़ों को सरल आसन प्राणायाम और जीवनचर्या बतायी जिससे हम ठीक रह सकते हैं। जैसे शलभ आसन भुजंगासन , मरकटासन , अर्ध ताड़ासन  तथा अनुलोम विलोम प्राणायाम ,कपालभाति उजजाई आदि का अभ्यास सभी मरीज़ों के लिए बहुत लाभदायक है। ये किसी भी अवस्था में कुछ सावधानियां रखते हुए किए जा सकते हैं शिविर में कुछ ऐसे बच्चे भी आए जिन्होंने लंबाई के लिए योगासन सीखे। 
आयुर्वेद विशेषज्ञ के द्वारा शिविर में 143 मरीज़ों का उपचार किया गया तथा होम्योपैथी डाक्टरों विशेषज्ञों द्वारा 145 मरीज़ों का उपचार किया योग विशेषज्ञ  द्वारा 45 मरीज़ों को देखा गया।
 शिविर की आयोजन समिति में डॉक्टर कुलदीप सिंह ,डॉक्टर किरण छिल्लर, डॉक्टर नीतु कटारिया व विभिन्न आयुष औषधालयों से आए आयुष अधिकारी वह आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

Top