Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित

Haryana

March 22, 2023

सोनीपत- आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय सेना के लिए आस्था हेल्पिंग हैंड फाऊंडेशन, 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत हरियाणा तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 12 हरियाणा बटालियन सोनीपत हरियाणा के कमान अधिकारी कर्नल अनिल यादव, एसडीएम राकेश संधु, आरटीए सचिव शंभू राठी, आस्था हेल्पिंग हैंड फाऊंडेशन की अध्यक्ष और फाउंडर सारिका कालरा रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित रहे। इस दौरान आईटीआई प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने बताया कि शिविर में भारतीय सेना की मेडिकल टीम, सिविल अस्पताल सोनीपत तथा पी.जी.आई खानपुर की मेडिकल टीम ने शिविर में आए स्वैच्छिक रक्तदाताओं से कुल 344 यूनिट रक्त एकत्रित किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जो कि सराहनीय और प्रशंसनीय है। शिविर में एनसीसी कैडेट, छात्र तथा छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए फाउंडेशन की तरफ से सारिका कालरा द्वारा उपहार वितरित किए गए। इस दौरान आरटीए सचिव शंभू राठी ने भी रक्तदान किया।रक्तदान शिविर के इंचार्ज और संस्थान के एनसीसी अधिकारी मेजर संजय श्योराण ने बताया कि 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत से कैप्टन नीतु नसियर लैफ्टिनेट प्रियंका, सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, हवलदार राजकुमार तथा हवलदार प्रवीन ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर अजय खोखर, हरेन्द्र राठी, वर्ग अनुदेशक अनिल कुमार, सीमा देवी, सुनील मलिक, दीपक कुमार, सुभाष चन्द्र, राजबीर सिंह, डॉ. ज्योति, अक्षय, मूर्ति, कीर्ति, ज्योति, सुनील कुमारी, मीनू, कविता रानी इत्यादि सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान आस्था हेल्पिंग हैंड फाऊंडेशन की तरफ से कार्यकारी सदस्य कुलदीप, राहुल, सुभाष विशिष्ट, डॉ. अजय चौहान, रविन्द्र शर्मा, जोनी त्यागी, दीपक शर्मा, कवंरभान कौशिक, लक्ष्मी नारायण बोहरा, प्रवीन वर्मा, जितेन्द्र, अरूण मलिक, देवेन्द्र सूरा आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

Top