Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण कोर्स शिविर के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

Haryana

March 24, 2023

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्थानीय पंचायत भवन में संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दस दिवसीय डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण कैंप का समापन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्थानीय प्रधान कार्यालय चंडीगढ़ के उप महाप्रबंधक (वित्तीय समावेशन) अनिल दीवानी प्रशिक्षण लेने वाली 29 युवतियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। 
उन्होंने कहा कि उत्पाद के विपणन के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सबसे अच्छा माध्यम है। हमें उत्पाद की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार दवारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना व स्टार्ट अप इंडिया स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई प्रशिक्षणार्थी अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहता है तो वह बैंक में ऋण के लिए आवेदन कर सकता है।

Top