जालौर जिले में स्वतंत्रता सैनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की स्मृति में शहीद दिवस पर अहिंसा मार्च व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को शहीद दिवस पर नगर परिषद सभागार में जिला कलक्टर निशान्त जैन व जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने स्वतंत्रता सैनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरूव व सुखदेव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात् सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।स अवसर पर जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कविता के साथ अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि शहीदों ने अपनी सुख-सुविधाओं को तिलांजलि देकर युवा अवस्था में ही अपना जीवन मातृभूमि की सेवा में समर्पित कर दिया। हमें भी शहीदों से प्रेरणा लेकर संकल्प के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर देश निर्माण में अपना योगदान देना होगा। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने कहा कि स्वतंत्रता सैनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव ने छोटी उम्र में ही आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए इसलिए हमें भी उनके आदर्शों पर चलकर अपने स्वार्थ को छोड़कर देश हित में अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
