Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में ज़िला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

Haryana

March 22, 2023

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में नेहरू युवा केंद्र कैथल (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वधान में विभिन्न युवा एवं युवती मंडलों के सहयोग से जाट शिक्षण संस्थान के हॉल में ज़िला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त  डॉ बलप्रीत सिंह, विशिष्ठ अतिथि के रूप में पी.एल. भरद्वाज व श्री नवनीत गोयल, चेयरमैन आर.के.एस.डी. कॉलेज ने शिरकत की | कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला युवा अधिकारी सुश्री दीक्षा मिश्रा द्वारा की गई व मंच का संचालन लेक्चरर धीरज कुमार द्वारा किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत अतिरिक्त उपायुक्त  डॉ बलप्रीत सिंह द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर की गई | कार्यक्रम के पहले सत्र में श्री धर्मेन्द्र कथूरिया, डायरेक्टर-पी.एन.बी. आर सेटी, डॉ कुसुम, एसोसिएट प्रोफेसर, बाबु अनंत राम जनता कॉलेज, श्री बी.बी. भारद्वाज, मार्गदर्शक हरियाणा इतिहास संकलन समिति, प्राचार्य दिनेश सिंह आदि विभिन्न विभाग से आए सन्दर्भ व्यक्तियों द्वारा युवाओं को भारत की जी-20 अध्यक्षता, नारी सशक्तिकरण, राष्ट्रिय जल दिवस आदि विषयों पर जागरूक किया गया | कार्यक्रम के दूसरे सत्र में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न युवा – युवती मंडलों के सदस्य एवं हरियाणा कला परिषद् की टीम द्वारा प्रस्तुति दी गई | कार्यक्रम के तीसरे सत्र में युवा संसद के तहत कोमल, आइना, काजल, लक्ष्मी, दिनेश आदि विभिन्न युवाओं ने प्रतिभाग किया | इस अवसर पर जाट आईटीआई प्रिंसिपल श्री कुलदीप,  बी.एड कॉलेज प्राचार्य श्री दिनेश सिंह, आर.के.एस.डी. कॉलेज (सांयकालीन सत्र) श्री हरिंदर गुप्ता, एन.एस.एस कोऑर्डिनेटर श्री विजेंदर, अधिवक्ता चरण सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष दिनेश, महक, माफ़ी, पिंकी, रितु, शालिनी, रीना , काजल, आशु, सुमित, अरुण, सुशिल, दिनेश, शुभम आदि मौजूद रहे |

Top