आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महानिदेशक आयुष हरियाणा के दिशा-निर्देशानुसार शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मलाई में एक निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डा. अजीत यादव ने बताया कि शिविर में 640 रोगियों को चिकित्सा परामर्श दिया गया और निशुल्क औषधि वितरण भी किया गया।
कैंप के नोडल अधिकारी डा. सूरजभान ने बताया कि कैंप में आए व्यक्तियों को आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, योग और नेचुरोपैथी की चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक किया गया। डा. रूचि दूबे ने महिलाओं में खून की कमी को दूर करने के बारे में आहार विधि जैसे पत्तेदार सब्जियों का उपयोग, गुड और चने के उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर डा. राजकुमार ने रसोई के मसालों के बारे में प्रदर्शनी लगाकर उनके लाभों के बारे में लोगों को बताया कि हमारे किचन में उपस्थित मसाले हमारे लिए औषधि की तरह कार्य करते है।
