Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

निपुण हरियाणा मिशन के अन्तर्गत डाइट मताना में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान विषय पर कार्यशाला का आयोजन

Haryana

March 18, 2023

निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला के प्रथम बैच का समापन डाइट मताना के सभागार में हुआ जिसमें खंड भट्टू कलां, टोहाना और भूना से 42 एबीआरसी और बीआरपी ने भाग लिया। यह कार्यशाला एम3एम फाउंडेशन के सहयोग से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया के मार्गदर्शन में करवाई गई जिसमें लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के जिला फतेहाबाद के अकादमिक समन्वयकों दिलीप शर्मा और आशीष सेठी द्वारा मास्टर ट्रेनर की भूमिका का निर्वाहन किया गया।
प्रशिक्षण का निरीक्षण भी जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर नरेश कुमार ने यथावत समय-समय पर किया और समस्त एबीआरसी और बीआरपी साथियों का मनोबल बढ़ाया। मास्टर ट्रेनर ने भाषा-शिक्षण के सभी बिंदुओं के बारे में जानकारी दी, भाषा कौशल, भाषा-शिक्षण एप्रोच और विशेषकर संतुलित भाषा, डिकोडिंग, ध्वनि जागरूकता, विद्यार्थियों के मौखिक भाषा विकास में बातचीत का प्रयोग, और शब्द भण्डार बढ़ाने के लिए प्रयोग में ला सकने योग्य गतिविधियों पर सत्रों के साथ-साथ मेंटर्स द्वारा किए जाने वाले कक्षा अवलोकन और अध्यापकों को सकारात्मक फीडबैक देने तथा ऑनलाइन फीडबैक फॉर्म इत्यादि बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा भी की गई।

Top