हिसार- आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में गांव चौधरीवास में ग्राम पंचायत एवं युवा संगठन के सौजन्य से शहीद वीरेंद्र कुमार के 15वें शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने गांव में पहुंचकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की। शहीद के पिता महेंद्र कुमार ने डिप्टी स्पीकर को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि शहीद हमारे देश का गौरव हैं और प्रत्येक नागरिक को शहीदों की शहादत पर गर्व है। शहीदों के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर ही हम समाज एवं राष्ट्र का नव-निर्माण करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। देश को आजादी दिलाने एवं राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए ज्ञात एवं अज्ञात जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। राष्ट्र को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने में महापुरुषों, ऋषि-मुनियों, पीर-पैगंबरों तथा शहीदों का अहम योगदान है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाबद्ध ढ़ंग से प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत गांव चौधरीवास में जलघर का जीर्णोद्धार सहित अन्य विभिन्न पेयजल संबंधी कार्यों पर 167.70 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। गांव में इसके अतिरिक्त अनेक विकास कार्य भी करवाए गए हैं। डिप्टी स्पीकर ने कहा आयुष्मान भारत योजना को बढ़ावा देकर हरियाणा सरकार ने चिरायु योजना के रूप में क्रियान्वित किया है। आयुष्मान कार्ड बनने के उपरांत पात्र व्यक्ति 5 लाख रुपये तक की नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं सरकारी एवं निजी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों से प्राप्त कर सकेंगे।कार्यक्रम में महावीर गुड्डू, लोक संपर्क विभाग के कलाकारों सहित विभिन्न कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर डॉ दलबीर भारती, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ईश्वर मालवाल, भूप सिंह खिचड़, जिला पार्षद सत्यनारायण, सरपंच अशोक कुमार, फौजी होशियार सिंह, मास्टर महेंद्र सिंह, देवेंद्र शर्मा, सुनील कुमार, सोनू, पवन कुमार, गुरूचरण सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
