Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

Haryana

January 24, 2023

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में रतिया, में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर मंगलवार को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया। नायब तहसीलदार राकेश कुमार ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में जहां पुलिस कर्मियों की टुकड़ियों व विभिन्न स्कूलों के छात्राओं ने भव्य परेड की, वहीं स्कूल छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समां बांध दिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार राकेश कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। 26 जनवरी का दिन हम सब देशवासियों के लिए बहुत खुशी का दिन है। इस दिन पूरे देश में गणतंत्र दिवस समारोह को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। मुख्य समारोह में बरवाला से विधायक जोगी राम सिहाग बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे व परेड की सलामी लेंगे ओर क्षेत्रवासियों को अपना शुभ संदेश देगें। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटे कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी को पूरी कर्तव्य एवं निष्ठा के साथ निभाना सुनिश्चित करें। उन्होंने रिहर्सल के बाद अधिकारियों, प्लाटून कमांडरों, सांस्कृतिक टीमों के इंचार्जों को निर्देश दिए कि सभी टीमों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए और मेहनत की जरूरत है।इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी शशी प्रकाश, शहरी थाना प्रभारी जगदीश चंद्र, मार्केट कमेटी सचिव मेजर सिंह, प्रवक्ता डा. नैब सिंह मंडेर, परेड कमांडर महेंद्र, प्रवीन कुमार, पीटीआई ओमप्रकाश, अमृतपाल कौर, जोगींद्र सिंह, सीआईडी अमरजीत सिंह, राहुल मजोका, दलबीर सिंह, गगनदीप, सफाई दरोगा सत्यवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अध्यापक व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Top