Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कन्या स्कूल में मैडिकल कैम्प आयोजित

Haryana

January 24, 2023

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गांव बापोड़ा के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भारत विकास परिषद शाखा भिवानी द्वारा परिषद की मोबाइल टेस्टिंग वैन से एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में डा. कमला भारद्वाज ने 175 छात्राओं का निरीक्षण किया जिसमें से 49 छात्राओं को नि:शुल्क हीमोग्लोबिन की जांच की और उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की। वर्धमान ज्वेलर्स के संचालक सचिन जैन ने छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए इसके साथ ही डा. कमला भारद्वाज ने सभी छात्राओं को माहवारी के समय सावधानी रखने, खाने-पीने और न्यूट्रिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कैम्प के सफल आयोजन में विवेकानंद केन्द्र भिवानी से लाल बहादुर शास्त्री व कृष्ण कुमार, फाउंडेशन के फाउंडर सचिन जैन का विशेष सहयोग रहा। संध्या गर्ग ने कविता के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया व मंच का संचालन विजय कुमार गुप्ता ने किया। परिषद के अध्यक्ष महावीर तायल ने सभी अतिथिगणों व स्कूल स्टाफ सदस्यों का आभार जताया। प्राचार्य विनोद कुमार व अध्यापिका शीतल शर्मा ने परिषद के सदस्यों व अतिथिगणों का मेडिकल कैम्प के माध्यम से छात्राओं को जागरूक करने व एचबी की जांच कर उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का संदेश देने के लिए आभार व्यक्त किया तथा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन करते रहने का आहवान किया जिससे की जरूरतमंद को समय पर उसे स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इस अवसर पर मीनाक्षी शर्मा , मीनू शर्मा, आशा गुप्ता व रिंकू आदि उपस्थित रहे।


Top