Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

एनएसएस के तहत शिविर के समापन पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्वयंसेवकों ने गांव मेहूवाला में निकाली जागरूकता रैली

Haryana

January 21, 2023

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मेहूवाला में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन किया गया। सात दिन तक चले शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों आयोजित की गई, जिसमें स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन दिन की शुरूआत स्वयंसेवकों द्वारा गौसेवा के साथ की गई। अमावस्या के चलते शनिवार सुबह एनएसएस स्वयंसेवकों ने गांव में स्थित गौशाला का भ्रमण किया और गौमाता को गुड़ खिलाकर गौसेवा का प्रण लिया। स्कूल में आयोजित समापन समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर वेटरनरी सर्जन डॉ. संजश शर्मा ने भाग लिया वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव की सरपंच उषा देवी ने की।  
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए वेटरनरी सर्जन डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन और विनम्रता का होना बेहद आवश्यक है। ऐसे शिविरों से विद्यार्थियों ने इन भावनाओं का विकास होता है। उन्होंने स्वयंसेवकों को अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही और सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी करने का आह्वान किया। सरपंच उषा देवी ने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों में सामाजिक और देशभक्ति की भावना पैदा करती है। समापन अवसर पर शिविर के दौरान आयोजित बैडमिंटन लीग के विजेताओं अजय और परीक्षा को सम्मानित किया गया और स्वयंसेवकों को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 

Top