Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जयपुर में फ्रेशर्स पार्टी आरंभ का आयोजन

Rajasthan

December 07, 2022

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जयपुर में फ्रेशर्स पार्टी आरंभ का आयोजन

विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स बीएड कॉलेज में बुधवार को फ्रेशर्स पार्टी आरम्भ का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर्स ने फेशर्स का स्वागत मस्ती और जोश के साथ परंपरागत तरीके से किया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के निदेशक डॉ संजय बियानी और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ एकता पारीक ने मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर की गई।

इसके अतिरिक्त संस्था के निदेशक डॉ संजय बियानी ने छात्राओं को व्यक्ति के भावनात्मक पहलू की महत्वता बताई। एनर्जेटिक अथवा ऊर्जावान बनने के लिए प्रतिदिन अपने विचार एक डायरी में लिखने की आदत बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एक अच्छी संगति व्यक्ति के चित्त को पवित्र बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। साथ ही दो काम दिन में ऐसे करने चाहिए जो स्वयं के लिए नहीं बल्कि दूसरों के अच्छे के लिए हो।

फ्रेशर्स पार्टी में रैंप वॉक बीएड प्रथम वर्ष की छात्राओं के जरिए किया गया। इसके जज डॉ राम्या रंजन व मोनिका पालीवाल रहे। यह रैंप वॉक में गर्ल्स ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति को दर्शाया, नृत्य प्रस्तुतियों और ड्रेसेज के जरिए देश में मौजूद रंग—बिरंगी संस्कृति के नजारे खास रहे।

Top