Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शहर के खाद्य बीज एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

Rajasthan

December 07, 2022

सरदारशहर। आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शहर के खाद्य बीज एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कृषि विभाग चूरु के कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि लंपी महामारी सेवा केंद्र में सहयोग करने वाले भामाशाह एवं खाद बीज एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा अच्छी सेवा देने वाली 35 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। लंपी सेंटर में विशेष सहयोग करने वाले खेतुलाल डागा, फ्रेंड्स फॉरेवर सोसाइटी, श्री गोशाला समिति, बाबूलाल डागा, बनवारीलाल जागिड़, ओमप्रकाश पारीक, दिनेश भिवानिया, बालकिशन आदि अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदू धर्म में सबसे बड़ा धर्म गौमाता का माना गया है। इसकी सेवा करने से मानव अपने आप ही धन्य हो जाता है। इसी प्रकार एसोसिएशन के रोहित पांडिया, मंजीत बामल, उपाध्यक्ष मनरूप सारण, प्रसन्न धूत, भूदेव आर्य, मंत्री चुन्नीलाल रणवां, मनीराम देग, हेतराम हुड्डा, प्रकाश कड़वासरा, सीताराम, मनोज सारण, प्रदीप सुथार, प्रमोद सैनी, राजेश सिहाग, अमरचंद सिद्ध, मनीराम सारण, रामचंद्र सिद्ध, बालचंद सैनी, जगदीश, मुकेश न्यौल, जयप्रकाश, सहदेव गोस्वामी, राकेश कुमार, राजा सारण, राजू जाखड़, बलवीर मुंड, सुभाष विश्नोई आदि समारोह में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के सूचना प्रसार मंत्री भूदेव आर्य ने किया।

Top