जयपुर। आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शक्ति महिला संगठन द्वारा सिंदूर खेला कार्यक्रम आयोजित किया गया। होटल पार्क प्राइम में बंगाली परंपरा 'सिंदूर खेला' की रस्म उत्साह और उमंग के साथ निभाई गई। महिलाओं ने पहले मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित किया, फिर एक दूसरे को सिंदूर लगाकर 'सिंदूर खेला' की रस्म निभाई।आयोजन में यह विशेष रहा कि इस रस्म में ना केवल विवाहित महिलाएं बल्कि अविवाहित महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं ने आपसी प्रेम व सौहार्द का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में संगठन की सदस्य सुष्मिता दास ने 'सिंदूर खेला' की परंपरा और इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया। जिसके बाद विधिवत पूजा का आयोजन किया गया। महिलाओं ने एक-एक कर मां दुर्गा की मूर्ति के मस्तक और पैरों में सिंदूर अर्पित किया। बाद में महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया और मिठाई खिलाई। इस दौरान महिलाओं ने नृत्य भी प्रस्तुत किया।
