राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 गुरुग्राम में प्राचार्य डॉ रणधीर सिंह जी की अध्यक्षता में महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत श्पीसीओडीश् और श्मासिक धर्म से संबंधित अन्य मुद्देश् विषय पर ऑनलाइन एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. मरजीना अरोड़ा (स्त्री रोग विशेषज्ञ) थीं।
कार्यक्रम का सफल संयोजन महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. सत्यम ने किया, संचालन वंदना यादव ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएँ डॉ. अंजना शर्मा, डॉ. ललित गौड़, डॉ.मीनाक्षी दलाल, रीना, मुकेश कुमारी, मोनिका सहरावत,पूजा सिंह, पूजा रानी, निशा रानी, कल्याणी आदि उपस्थित रहीं।