Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दृष्टि बाधित खिलाड़ियों के तीसरे टी 20 वर्ल्ड कप का गुरुग्राम से हुआ आगाज

Haryana

December 05, 2022


हरियाणा के खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत का तिरंगा लहराने के लिए खेल सबसे सर्वाेच्च माध्यम है। खेल मंत्री ने कहा कि हरियाणा खेल की धरती है ऐसे में दृष्टि बाधित खिलाड़ियों का वैश्विक स्तर का आयोजन यहां होना हरियाणा प्रदेश के लिए गौरव की बात है। खेल मंत्री ने अपने संबोधन में देश के अन्य राज्य से आह्वान किया कि वे अपने यहां सभी खेलों को आगे बढ़ाए ताकि खेल के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर भारत की जो नई पहचान बनी है वो इसी बरकार बरकरार रहे। खेल मंत्री आज गुरुग्राम के सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में दृष्टि बाधित खिलाड़ियों के लिए आयोजित किए जा रहे टी20 विश्वकप के तीसरे एडिशन के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रतियोगिता के ब्रांड एंबेस्डर क्रिकेटर युवराज सिंह भी उपस्थित थे। 

खेल मंत्री ने प्रतियोगिता में शामिल हो रहे प्रतिभागी देश के खिलाड़ियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिन-रात एक किया हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामान्य श्रेणी के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ साथ पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए भी विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इसमें डेफ ओलंपिक्स, पैरा ओलंपिक व ब्लाइंड क्रिकेट के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। खेल मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का वह पहला प्रदेश है जिसने वर्ष 2018 में दृष्टि बाधित खिलाड़ी को नौकरी दी है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के अंदर स्पेशल खिलाड़ियों के लिए अलग से एक स्टेडियम बना रहे हैं। इसी प्रकार पैरा ओलंपिक के खिलाड़ियों के लिए फरीदाबाद के अंदर एक बड़ा स्टेडियम बनाया जा रहा है। 
सरदार संदीप सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों में हरियाणा का सबसे ज्यादा योगदान हो ताकि वैश्विक स्तर पर भारत की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई जा सके।
 खेल मंत्री ने दृष्टि बाधित विश्व कप के आयोजकों को आश्वस्त किया कि भविष्य में उन्हें कभी भी इस प्रकार के आयोजन के लिए हरियाणा सरकार से किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता होगी तो हरियाणा सरकार सदैव इसके लिए तैयार रहेगी। खेल मंत्री ने आमजन से आह्वान किया कि इस प्रतियोगिता के दो मैच गुरुग्राम व  फरीदाबाद में खेले जाएंगे, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी फरीदाबाद में भारत का मैच देखने जाएंगे।
कार्यक्रम में उपरोक्त विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर एवं क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के जीवन मे वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धा का अपना महत्व होता है। ऐसे में यह वर्ल्ड कप इन दृष्टि बाधित खिलाड़ियों के जीवन में एक नई ऊर्जा का संचारक बनेगा। युवराज ने आमजन से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में ये मैच देखने पहुँचे ताकि खिलाड़ियों का आत्मविश्वास यूंही बना रहे। 
टी 20 वर्ल्डकप के आयोजकों ने बताया कि यह टूर्नामेंट 06 से 17 दिसंबर के बीच भारत के 09 शहरों में आयोजित किया जाएगा। वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका की टीम के बीच मुकाबला होगा। फाइनल मुकाबला 17 दिसम्बर को बेंगलुरू में खेला जाएगा। यह विश्व कप सीएबीआई (क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया) की एक पहल है जिसे समर्थनम ट्रस्ट फॉर दा डिसेबल्ड के सहयोग  से आयोजित किया जा रहा है।
000

Top