Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में रामदेव क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन

Rajasthan

December 04, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में रामदेव क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन

ग्राम पंचायत रासला के राजस्व ग्राम नया रासला में 25 नवंबर जारी बाबा रामदेव क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को बाबा रामदेव क्रिकेट स्टेडियम में समापन किया गया। आयोजन कमेटी ने बताया कि बाबा रामदेव क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में ग्राम पंचायत रासला के सरपंच जनाब मुरीद खान मेहर, रिटायर्ड हेड कांस्टेबल भागीरथ गर्ग, रिटायर्ड प्रधानाचार्य अचलाराम चौहान, व्याख्याता देवीलाल देवपाल, गिरधरराम देवपाल, सवाईराम देवपाल, किशनाराम चौहान, सांवलसिंह भाटी, इस्माइल खान, भगवानाराम, खुशालाराम, रासुराम सांवता, छगनाराम, भूपेंद्र चौहान, दुर्गाराम, नरपतसिंह, दिते खान, प्यारे खान, गोमद देवपाल, खेर मोहमद, नरेंद्रसिंह सांवता, चानने खान व सादक खान सहित सभी ग्रामीण उपस्थित रहें। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एसीसी डेलासर व एसीसी देवीकोट के बीच खेला गया। जिसमें एसीसी डेलासर के कप्तान आईदानसिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डेलासर टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 99 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में उतरी एसीसी देवीकोट की टीम 10 ओवर में 58 रन ही बना पाई। इस प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द सीरीज के रुप में अमराराम बारुपाल, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नरपतसिंह व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अल्ताफ खान को चुना गया।

Top