Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्नाकोत्तर विद्यार्थियों के लिए पेपर प्रस्तुतीकरण का आयोजन

Haryana

November 24, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में आज बुधवार आईक्यूएसी के तत्वावधान से प्राचार्या प्रतिभा सिंगला की अध्यक्षता में वनस्पति विभाग के स्नाकोत्तर विद्यार्थियों के लिए पेपर प्रस्तुतीकरण का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचारण सही मार्गदिशा में लेकर जाना है। एम - ऐस्सी फाइनल विद्यार्थियों ने फयटोक्रॉम, फोटोपेरिऑडिसम, मैक्रो और मिक्रोनुट्रिएंट, फ्य्तोप्लास्मा, जीपीसीआर, टू कॉम्पोनेन्ट सिगनलिंग आदि तथा एम- ऐस्सी प्रीवियस ने ट्रांसलेशन इन प्रोकैर्योट्स, सेल साइकिल, बायोटेक्नोलॉजी और इट्स एप्लीकेशन, कीटोस्केलेटों आदि पर अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका विजयपाल और कुमारी रेशमा ने निभाई। इस प्रतियोगिता में एम-ऐस्सी प्रीवियस में प्रिया प्रथम, विनीता द्वितीय तथा वंशिका तृतीय स्थान पर रही, वहीं एम एस्सी फाइनल से शिवानी, दीपिका प्रथम, पिंकी द्वितीय, युक्ता तृतीय रही। सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया । कॉलेज प्राचार्या प्रतिभा सिंगला, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. प्रवीण वर्मा एवं विभागाध्यक्षा डॉ. कान्ता ने सभी छात्र - छात्राओं को आशीर्वाद दिया इस मौके पर सुनील कुमार लैब सहायक भी उपस्थित रहे

Top