भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय ने राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण, केंद्रीय जल आयोग, सिंधु बेसिन संगठन और एनएचपीसी के सहयोग से निम्मों बाज़्गो बांध पर "बांध पर्यटन को बढ़ावा देना" विषय पर "आजादी का अमृत महोत्सव (AKAM)" के तत्वावधान में एक सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किया ।
उपरोक्त अवसर पर निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन किया गया:
-
निम्मों बाज़्गो बांध के हितधारकों के लिए बेहतर जल संसाधन प्रबंधन पर लेक फेस्टिवल समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, निम्मों बाज़्गो बाँध से लाभांवित गाँवों के प्रतिनिधि एवं अन्य स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
-
कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों के बीच जल संरक्षण, जल प्रदुषण एवं बाँध पर्यटन के संबंध में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26/08/2023 को किया गया | दिनांक 28/08/2023 को जल संरक्षण, बंधो के महत्त्व तथा बांध पर्यटन के विषयों में जागरूकता के लक्ष्य हेतु जागरूकता मार्च, वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें स्थानीय लोग और विद्यालयों के छात्रों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया |
-
आम लोगों, स्थानीय अधिकारियों और छात्र- छात्राओं की भागीदारी के साथ जल संरक्षण पर सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिससे स्थानीय परंपराओं/संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके और लद्दाखी संस्कृति पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन /सांस्कृतिक कार्यक्रमों/ लोकगीत आदि के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई जा सके। इसके बाद कलाकारों के उत्साहवर्धन हेतु उपयुक्त पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
-
निम्मों बाज़्गो बांध जलाशय में मुख्य अतिथि श्री लाशी गैलशिन (CEC), LAHDC, ऊर्जा सचिव श्री रवींद्र कुमार आईएएस सीडबल्यूसी के उच्च स्तर के अधिकारी, पावर स्टेशन प्रमुख और स्थानीय लोगो की उपस्थिति में नौकाविहार का आयोजन किया गया ।
-
वृक्षारोपण कार्यक्रम में इंडस बेसिन संगठन, केंद्रीय जल आयोग, चंडीगढ़, राष्ट्रीय बाँध सुरक्षा प्राधिकरण एवं एनएचपीसी के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा “वृक्षारोपण कार्यक्रम” के तहत पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। कार्यक्रमः में कुल 30 पेड़ लगाये गए |
आयोजन में विभागीय कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, स्थानीय निकायों आदि ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में आसपास के इलाके से लगभग 450 प्रतिभागियों ने सक्रीय रूप से भाग लिया तथा इस कार्यक्रम को एक सफल कार्यक्रम बनाने में अहम भूमिका निभाई।