भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय ने राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण, केंद्रीय जल आयोग और जम्मू एवं कश्मीर राज्य विद्युत विकास निगम (जे.के.पी.डी.सी), के सहयोग से बगलिहार बाँध पर "बांध पर्यटन को बढ़ावा देना" विषय पर "आजादी का अमृत महोत्सव (AKAM)" के तत्वावधान में एक सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किया ।
उपरोक्त अवसर पर निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन किया गया:
- आम लोगों और स्थानीय अधिकारियों की भागीदारी के साथ जल संरक्षण पर सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिससे स्थानीय परंपराओं/संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके और लोक नृत्य प्रदर्शन /सांस्कृतिक कार्यक्रमों/ लोकगीत एवं /मंच प्रदर्शन आदि के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई जा सके। विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
- स्थानीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मंगल गान से की गयी | इसके बाद कलाकारों द्वारा विभिन्न मनमोहक नृत्य, संगीत एवं नाट्य कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया जिनमें न केवल महत्वपूर्ण सन्देश थे बल्कि सभी कार्यक्रम अल्पत सुन्दर तथा मनोरंजक भी थे। पारम्परिक लोक गीतों के साथ पारम्परिक लोक नृत्य का समायोजन कर मनोरंजक तरीके से कलाकारों द्वारा प्रस्तुतीकरण ने सभी गण्यमान्य लोगों को भाव विभोर कर अभिभूत कर दिया।
- वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसमे सिंधु बेसिन संगठन, केंद्रीय जल आयोग, चंडीगढ़, राष्ट्रीय बाँध सुरक्षा प्राधिकरण एवं जे.के.पी.डी.सी. के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए।
- स्कूल के छात्रों के बीच जल संरक्षण, जल प्रदुषण एवं बाँध पर्यटन आदि विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता और वाद विवाद/ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
- जल संरक्षण, जल प्रदूषण रोकथाम और जल निकायों की स्वच्छता पर "जन जागरूकता मार्च" का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय स्कूलों / संस्थानों के 150 छात्रों के साथ साथ राष्ट्रीय बाँध सुरक्षा प्राधिकरण, केंद्रीय जल आयोग एवं जे.के.पी.डी.सी के अधिकारीगण ने भी भाग लिया। रैली का आयोजन बगलिहार परियोजना के अधिशासी अभियंता (यांत्री.) कार्यालय से परियोजना के मुख्य अभियंता के कार्यालय (बेस कैंप) तक किया गया |
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री मुस्सरत इस्लाम, उपायुक्त जिला रामबन एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया| कार्यक्रम में श्री अजय गुप्ता, मुख्य अभियंता, बगलिहार परियोजना, श्री आर पी एस वर्मा, अधीक्षण अभियंता, केंद्रीय जल आयोग तथा क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय बाँध सुरक्षा प्राधिकरण, चंडीगढ़, श्री अजय गुप्ता, मुख्य अभियंता, जे. के. पी. डी.सी आदि उपस्थित थे। आयोजन में विभागीय कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, स्थानीय निकायों आदि ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में आसपास के इलाके से लगभग 430 प्रतिभागियों ने सक्रीय रूप से भाग लिया तथा इस कार्यक्रम को एक सफल कार्यक्रम बनाने में अहम भूमिका निभाई। सामुदायिक भागीदारी के साथ बगलिहार बाँध पर आयोजित आउटरीच कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए कार्यक्रम को मीडिया कवरेज भी प्राप्त हुआ |