Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत पूर्व विधायक नगेंद्र भडाना ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज वितरण कार्यक्रम आयोजित

Haryana

August 07, 2022

फरीदाबाद- आजादी के 75 वर्ष पूर्व होने पर चल रहे अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगाअभियान के अंतर्गत एनआईटी क्षेत्र की जवाहर कॉलोनी में डिपो धारक विवेक के यहां पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने लोगों का राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में भारत माता की जय’ ‘वंदे मातरमजैसे गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को देशभक्तिमय कर दिया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जो इस बार हर घर तिरंगा अभियान चलाया है, उसको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है और राष्ट्रीय ध्वज को अपने घरों पर लगाने की कवायद लोगों ने शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि आजादी हमारे धरोहर है और इसको हासिल करने के लिए हमारे पूर्वजों, महापुरुषों व देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि हम उनकी इस धरोहर को सहेजकर रखे और युवा पीढ़ीको अपने देश के इतिहास के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करेंगे। पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने लोगों से आह्वान किया कि वह हर घर तिरंगा अभियान को सार्थक करने में अपना योगदान दें और 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अपने निवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अवश्य लगाएं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद गजेंद्रपाल, राकेश सेन, विरेंद्र राठौर, सुरेंद्र रावत, सूरज, बीर सिंह, मुकेश त्यागी, सुनील नागर, परागनाथ सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

Top