जयपुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सिद्धम ईएनटी हॉस्पिटल और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आज से दो दिवसीय स्किल बेस राइड कॉन्फ्रेस का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेस के ओर्गनइजिंग सेक्रेटरी, डॉ. ऋषभ जैन ने बताया कि कॉन्फ्रेस का विधिवत उद्धघाटन दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया जिसमे डॉ. तरुण ओझा, डॉ. देशबंधु, डॉ. सादिया, डॉ . सी प्रीतम, डॉ. अभिषेक शर्मा शामिल थे। कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होने आगे बताया कि कॉन्फ्रेस के पहले दिन हुए पहले वैज्ञानिक सत्र में बंगलूरू के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. सम्पत चंद्र प्रसाद राव ने केडवरिक डायसेक्शन फॉर लेटरल स्कल बेस पर अपने भाषण में बताया कि न्यूनतम इनवेसिव प्रोसिजर्स आईट्रो जेनिक टिश्यू लॉसेज क्षति को कम करती हैं, कम कॉम्पलिकेसी रेट और उच्च रोगी को संतुष्टि प्रदान करती है। उन्होंने इस प्रोसिजर के बारे में अपने प्रेजेन्टशन्स के माध्यम से विस्तार से उपस्थित चिकित्सकों को पूर्ण जानकारी प्रदान की।
