Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Haryana

June 27, 2022

हिसार- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नशा मुक्त भारत अभियान की श्रृंखला में सोमवार को नर्सिंग स्टूडेंट्स की एक जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती एवं प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ गोविंद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली के माध्यम से नागरिकों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया तथा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलाई गई। रैली को लेकर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ नवनीत अग्रवाल ने बताया कि डीएमएचपी की टीम की तरफ से डॉ शालू डांडा ने नशा मुक्ति दिवस पर जूम के माध्यम से चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में नशे के कारण व्यक्ति के शरीर में होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। इसके अतिरिक्त आईसीटीसी हिसार की टीम व अंकुश फाउंडेशन द्वारा 50 से अधिक व्यक्तियों के एचआईवी के सैंपल लिए गए और उन्हें विभिन्न प्रकार के नशों की लत से बचने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस अवसर पर उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ लता सांगवान, उप सिविल सर्जन डॉ धरमेंदर संधीर, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ पूनम दहिया, नोडल अधिकारी डॉ नवनीत अग्रवाल, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत, क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट डॉ शालू डांडा, सोशल वर्कर श्रीमती बबली और फार्मेसी ऑफिसर श्री अनिल शर्मा सहित अनेक चिकित्सक एवं विभाग के अनेक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Top