Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में बाबा बंदा वीर बैरागी के बलिदान दिवस के अवसर पर बडख़ालसा गुरूद्वारा में माथा टेका

Haryana

June 26, 2022

आजादी का अमृह महोत्सव के अंतर्गत राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली ने बाबा बंदा वीर बैरागी के बलिदान दिवस के अवसर पर बडख़ालसा गुरूद्वारा में माथा टेका और गुरूद्वारा में बनी दादा वीर कुशाल सिंह दहिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंदा वीर बैरागी ने धर्म व समाज की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। जब समाज पर खतरा था और गुरु गोबिंद सिंह मुगलों से लड़ाई लड़ रहे थे और गुरु तेग बहादुर व उसके चारों बच्चे शहीद हो चुके थे। ऐसे समय में बंदा बीर बैरागी की करूणा वीरता पर हावी हुई और उन्होंने मुगलों के खिलाफ सेना का गठन करते हुए दिल्ली पर चढाई की।
विधायक बड़ौली ने कहा कि बाबा बंदा बहादुर ने मुगलों के व अधर्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उनकी इस वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमें अपने ऐसे वीरों के त्याग व जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और जिस प्रकार उन्होंने अपनी भारत माता व धर्म के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया वेसे ही हमें भी अपने देश के लिए त्याग करना चाहिए। इस दौरान विधायक ने गुरूद्वारा में दसवीं के छात्रों को सम्मानित भी किया। इस दौरान भगवंत सिंह, मंजीत सिंह, राज सिंह, सेवा राम, मनिन्दर सिंह सन्नी, तरसेम ङ्क्षसह सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।

Top