Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

स्कूली छात्रों का एनएचपीसी चमेरा-III पावर स्टेशन, चंबा, हिमाचल प्रदेश का दौरा

Ministry of Power

October 21, 2021

चमेरा-III पावर स्टेशन द्वारा दिनांक 21.10.2021 को आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लिल्ह के विद्यार्थियों को शिक्षात्मक भ्रमण कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए करवाया गया। चमेरा-III पावर हाउस दौरे पर आए श्री ए. के. जैन, कार्यपालक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत महोदय ने कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों समेत सभी भारतवासियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाए जाने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है तथा इसी क्रम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। एनएचपीसी द्वारा राष्ट्र के विकास के लिए पिछले 40 वर्षों में 22 पावर स्टेशन का निर्माण किया गया है। उन्होने आगे बताया की भारत के हर गाँव के हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है तथा अब सभी घरों में 24 X 7 बिजली देने की एक नई मुहिम चलाई जा रही है जिससे कि बिजली कटौती की समस्या से निजाद मिल सके तथा आने वाले 2030 तक विद्युत उत्पादन को दुगुना किया जाये जिससे देश के हर नागरिक को उच्च गुणवत्ता वाली विद्युत मिल सके।

Top