Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

1857 का संग्राम-हरियाणा के वीरों के नाम नाटक का ओयाजिन

Haryana

June 22, 2022

 आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में रेवाड़ी में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा व जिला प्रशासन की संयुक्त भागीदारी के साथ बुधवार की सांय जैन पब्लिक स्कूल स्थित संतोष कुमार जैन ऑडिटोरियम में ‘1857 का संग्राम-हरियाणा के वीरों के नाम’ नाटक का मंचन हुआ। नाटक मंचन का शुभारंभ हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। नाटक मंचन कार्यक्रम में डीसी अशोक कुमार गर्ग व भाजपा जिलाध्यक्ष हुकम सिंह यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। रेवाड़ी में पहली बार आयोजित हुए इस नाटक मंचन के दौरान डेढ़ दर्जन प्रसिद्ध कलाकारों ने लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से अपने अभिनय से वीर शहीदों की गौरव गाथा को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया।नाटक मंचन का शुभारंभ करते हुए सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा सरकार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के वीर बलिदानियों व असंख्य गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देने व युवा पीढ़ी को अपने इतिहास से रूबरू कराने के लिए प्रदर्शनी, नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। आजादी के लिए 1857 के संग्राम की चिंगारी भी हरियाणा के अंबाला से फूटी थी। उन्होंने कहा कि राव तुलाराम, झज्जर के नवाब अब्दुर्रहमान खां, राजा नाहर सिंह सहित हरियाणा के अनेक सेनानियों ने अंग्रेजों को कड़ी टक्कर दी थी। उन सेनानियों को नमन करने के लिए इस नाटक का मंचन कराया जाना सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा तथा जिला प्रशासन रेवाड़ी द्वारा सार्थक पहल है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है और इस प्रकार के आयोजन निश्चित तौर पर युवा शक्ति को सकारात्मक संदेश देते हैं।

इस अवसर पर एडीसी स्वप्रिल सर्वश्री रविंद्र पाटिल, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम सिद्धार्थ दहिया, सीटीएम देवेन्द्र शर्मा, डीएसपी हंसराज, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, एआईपीआरओ सुरेश कुमार गुप्ता, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीएसडब्ल्यूओ वीरेंद्र यादव, सीएमजीजीए अमन वालिया, प्रवक्ता ज्योत्सना यादव, एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल की धर्मपत्नी मोहिनी पाटिल, एएफएसओ कोसली अमरजीत, जैन पब्लिक स्कूल सोसायटी प्रधान पदम जैन, प्रदीप जैन, अमित जैन, मोहित जैन व आदेश जैन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व जिला की युवा शक्ति व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

67ad675a-c098-4119-b227-36257f174f1c_1857__1_.JPG (629×300)

Top