Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

शास्वत खेती तकनीक प्रदर्शनी व किसान सम्मेलन जिला - वर्धा

Maharashtra

October 18, 2021 to October 20, 2021

 स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य मे जिला प्रशासन वर्धा की ओर से तीन दीवसीय शाश्वत खेती तकनीकी प्रदर्शन व किसान सम्मेलन का आयोजन 18 से 20 अक्टूबर तक किया गया है. इस सम्मेलन का उद्गाटन पालकमंत्री सुनिल केदार के हाथों किया गया.

पालकमंत्री केदार ने कहा कि, हम स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहे है, जिस समय स्वतंत्रता मिली उस समय खाद्य पदार्थ व अनाज की कमी थी. अमेरिका से मिलो गेहूं मंगवा कर भूख मिटानी पडती थी, परंतु अब अनाज के बारे में हम स्वयंपूर्ण हो गए है, निर्यात भी कर रहे है. गत कुछ वर्षो में आधुनिक संसाधन, तकनीक न होते हुए मात्र परिश्रम के बलबूते किसानों ने यह कर दिखाया है.

सम्मेलन में एक छत के निचे कृषि व संलग्न विभागों के कुल ७० स्टाल लगाए गए है. इसमें पशुसंवर्धन व तकनीकीकरण के बारे में स्वतंत्र विभागों का समावेश है. सम्मेलन के उपलक्ष्य में आने वाले किसानों  के लिए कृषि विषयक व्याख्यान का भी आयोजन किया गया है. साथ ही सम्मेलन की जगह किसानों के लिए फसल कर्ज सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

Top