आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मई को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में होगा सरकारी व निजी स्कूलों के पीटीआई, डीपीई का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला आयुष अधिकारी डा. अजीत यादव ने बताया कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की कड़ी में आयुष विभाग के महानिदेशक के निर्देशानुसार इस वर्ष नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आगामी 21 जून 2023 को जिला एवं खंड स्तर पर मनाया जाएगा। इसके लिए जिला की विभिन्न व्यायामशालाओं व औषधालयों के समीप स्थित विद्यालयों में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास प्रारंभ कर दिया गया है। जिला के सरकारी व निजी स्कूलों के पीटीआई, डीपीई का प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 29, 30 व 31 मई को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में होगा। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात 5 जून से 7 जून तक जिले के सभी स्कूलों में योग सहायक, पीटीआई, डीपीई के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा और 9 जून से 11 जून तक जिला व खंड स्तर के प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, पंच, अन्य निर्वाचित सदस्यों, आमजन को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा 14 जून से 16 जून तक विधायक व सभी विभागों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और 19 जून को पायलट रिहर्सल, योगा मैराथन आयोजित की जाएगी तथा 21 जून को मुख्य कार्यक्रम जिला एवं खंड स्तर पर मनाया जाएगा।
