आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अटल भूजल योजना के तहत गुरूवार को जिला पलवल के खंड हथीन की ग्राम पंचायत नांगलजाट में जिला परिषद की चेयरपर्सन आरती रावत की देखरेख में डीआईपी व डीपीएमयू टीम ने कार्यक्रम आयोजित गया, जिसमें गिरते भूजल को बचाने के लिए ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों को जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मौजूद किसानों को टपका व फव्वारा सिंचाई अपनाने के बारे में बताया गया। क्षमता निर्माण प्रशिक्षण से आए आबिद ने अटल भूजल के बारे मे संक्षेप मे वर्णन किया। उन्होंने ग्रामीण को गंदे पानी से पैदा होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। इसके साथ-साथ घट रहे भूजल के बारे में भी जागरूक किया। डीआईपी से राहुल ने भूजल बचाने के लिए बनाई गई जल सुरक्षा योजना को पूरा करने के हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर पूरा सहयोग करने की अपील करते हुए महिलाओं को इस मुहिम को कामयाब करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अटल भूजल योजना के अंतर्गत बाजरे के बीज का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि अटल भूजल योजना भारत सरकार की एक पहल है, जो जल संसाधनों की सुरक्षा, उपयोग और प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है। यह योजना भू-जल संसाधनों की अव्यवस्था को दूर करने और जल संरक्षण के माध्यम से देश में जल संसाधनों की उपयोगिता बढ़ाने का उद्देश्य रखती है।
