आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विश्व जल दिवस के अवसर पर आज दादरी जिला में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें विद्यार्थियों व शिक्षकों ने पानी की एक-एक बूंद को बचाने का संकल्प लिया।
कस्बा बौंदकलां के महाराणा प्रताप सीनियर सैंकेडरी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम में जलजीवन मिशन की खंड समन्वयक अनीता शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में पानी की कमी होने की आशंका गहराती जा रही है। पानी के संसाधन सीमित हैं, जबकि हमारी आबादी बढ़ती जा रही है। उन्होंने बच्चों व अध्यापकों को जलसंरक्षण की शपथ दिलवाई। इस दौरान जल संरक्षण विषय पर आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता में गुंजन प्रथम, आश्रिता द्वितीय व रवीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। झोझू खंड के गांव बलाली स्थित राजकीय विद्यालय में जलजीवन मिशन के खंड समन्वयक दारा सिंह ने विद्यार्थियों को जल को मूल्यवान बताते हुए इसको बचाने के लिए प्रेरित किया।
बलाली स्कूल में आयोजित हुई जल संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता में कोमल प्रथम, निशा द्वितीय एवं मोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया। दादरी खंड के गांव छपार के एसडी सीनियर सैंकेडरी स्कूल में भी विश्व जल दिवस के अवसर पर पेंटिग प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें संजू पहले, हिमानी दूसरे व प्रियांशु तीसरे स्थान पर रहे। इन कार्यक्रमों के आयोजन में नारायण सिंह परमार, मोनिका, प्रीतम परमार, मुख्याध्यापक कुलदीप सिंह, ग्राम सचिव संदीप, सरपंच रीतिका, ज्योत्सना, प्रिंसिपल प्रदीप कुमार, शर्मिला, मोहित, मुकेश, पृथ्वीराज इत्यादि ने सहयोग दिया।
